♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बाँसुरी महोत्सव की व्यवस्थाओं में दफ्तरों से गायब अधिकारी-कर्मचारी, विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन

पूरनपुर। शासन द्वारा लोगों को खाद्यान्न मिल सके इसको लेकर कवायद चलाई जा रही है लेकिन पूरनपुर के पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में सरकारी महकमे के मुलाजिम ही मौजूद नहीं हैं, जो खाद्यान्न कार्ड में नाम बढ़वाने और कटवाने के लिए यहां आते हैं । इनकी सुनने के लिए कोई कर्मचारी मौजूद नहीं जिसको लेकर के कार्यालय में मौजूद ग्रामीण अंचल से आए लोगों ने प्रदर्शन किया और जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। शासन का भले ही सख्त रवैया हो लेकिन जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों से न जाने क्यों अनजान होकर कार्यालय तहसील मुख्यालय के बंद करके बड़े अधिकारियों को धोखा देकर गायब हो जा रहे हैं। देखिये वीडियो-

https://youtu.be/sfAS_WMNrrg

मामला तहसील पूरनपुर केे पूर्ति निरीक्षक कार्यालय का है। क्षेत्र के तमाम लोग अपनी अलग-अलग समस्याओं को लेकर के मांगलवर को तहसील मुख्यालय के पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पर पहुंचे लेकिन ताला लटका मिला तो झुल झुला गए कोई किसी से पूछता कब तक अधिकारी कर्मचारी मिल पाएंगे जिससे अपनी गुहार लेकर अपनी बात रखी जाए। कोई सुनने वाला था नहीं। हर कोई यह कह देता था बीते कई दिनों से यह समस्या चल रही है। अधिकारी आजकल महोत्सव  के टारगेट पूरा करने में लगे हुए हैं। तहसील क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से आए लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि जानबूझकर पूर्ति निरीक्षक के कार्यालय के अधिकारी अपनी हठधर्मिता अपनाए हुए हैं जो ठीक नहीं है। प्रदर्शन करने वालों में कनीश बेगम, उमेश कुमार, मकसूद, साइना, श्रीदेव, ममता, रंजीत कुमार, डब्लू कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे। अधिकारी भी इस समस्या को लेकर के कोई जवाब देने के लिए अपनी बात नहीं कहते देखे गए। बताते हैं कि आपूर्ति विभाग में बांसुरी महोत्सव के लिए उगाही जाारी है। अधिकारी कर्मचारी दिन भर उसी में लगे रहते हैं इसी कारण जनता की समस्याएं नहीं सुनी जातीं।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000