प्रधान संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष ने मानदेय बढ़ाने पर जताया योगी सरकार का आभार
पीलीभीत। प्रधान संगठन परिवार व ब्लॉक प्रमुख/अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत सदस्यों की ओर से पूर्व जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन (पीलीभीत)प्रदेश उपाध्यक्ष प्रधान संगठन )उत्तर प्रदेश) व जिला प्रभारी प्रधान संगठन (पीलीभीत) प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख (पूरनपुर) आशुतोष दीक्षित”राजू माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व पंचायत राज विभाग उत्तर प्रदेश का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हैं। और यह विश्वास दिलाते हैं की इससे ग्राम पंचायतों व क्षेत्र पंचायतों का सर्वागीण विकास सीघ्र हो सकेगा। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के मांगपत्र मे से मांगे मानकर माननीय मुख्यमन्त्री जी ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह सब 28 अक्टूबर के संघर्ष एंव लगातार प्रयासो का नतीजा है। यह नतीजा प्रधानो को गुमराह करने पुण्यतिथियो, य तारीख पे तारीख वदलकर घोषणा करवाने का झांसा देने वाले सरकारी तंत्र के चाटुकारो,ब्यवसायी वरसाती संगठनो के बश का काम नही था। जय,अखिल भारतीय प्रधान संगठन, जितेंद्र चौधरी जिन्दाबाद जिन्दाबाद।
*अब ग्राम प्रधानों को 5,000, प्रमुख क्षेत्र पंचायत को 11,300, जिला पंचायत अध्यक्ष को 15,500 रुपए प्रति माह मिलेगा मानदेय*
*जिला पंचायत सदस्यों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के भत्तों में भी इजाफा, अब साल में अधिकतम छह बैठकों का होगा भुगतान*
*जिला पंचायत सदस्यों को 1500 रुपए, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को 1000 रुपए प्रति बैठक मिलेंगे*
*ग्राम पंचायत सदस्यों को भी अब मिलेगा मानदेय, साल में अधिकतम 12 बैठकों के लिए 100 रुपए प्रति बैठक मिलेंगे*
*परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अब ग्राम पंचायतों को पांच लाख रुपए और जिला पंचायतों को 25 लाख रुपए मिलेंगे*
*पंचायत प्रतिनिधियों के पद पर रहने के दौरान मृत्यु होने पर ग्राम प्रधान, प्रमुख क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत अध्यक्ष के आश्रितों को मिलेंगे 10 लाख*
*जिला पंचायत सदस्य के मृत्यु पर पांच लाख, क्षेत्र पंचायत सदस्य के मृत्यु पर तीन लाख और ग्राम पंचायत सदस्य के मृत्यु पर आश्रितों को दिए जाएंगे दो लाख*
*हर तीन माह में एक बार ग्राम प्रधान और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे डीएम-एसएसपी*
1 – ग्राम पंचायत की वित्तीय स्वीकृति 2लाख से बढ़ाकर 5 लाख करदी।
2- वित्त की एम0बी0 किसी भी विभाग के जे0ई0 से कराई जाएगी।
3- मनरेगा का डोंगल प्रधान सचिव का होगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें