♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बाँसुरी महोत्सव में अंतिम दिन सम्मानित हुए प्रतिभागी, आज साढ़े 7 बजे शुरू होगा कवि सम्मेलन

बॉसुरी महोत्सव में आज पुष्प प्रदर्शनी के विजेता व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता के विजेताओं को मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

पीलीभीत। ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज पीलीभीत में आयोजित बॉसुरी महोत्सव के अन्तिम दिन  जनप्रतिनियों, गणमान्य नागरिकों, छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का लुप्त उठाया गया। बॉसुरी महोत्सव में नृत्य प्रतियोगिता (समूह) में विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। नृत्य प्रतियोगिता समूह में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज महोफ प्रथम स्थान, लिटिल एंजिल्स स्कूल पीलीभीत ने द्वितीय स्थान एवं अंगूरी देवी इण्टर कॉलेज पीलीभीत द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। नृत्य प्रतियोगिता समूह में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसी के साथ ही साथ नाटक प्रतियोगिता में पुष्प इंस्टीट्यूट प्रथम स्थान, लिटिल एंजिल स्कूल द्वितीय व लायंस कॉलेज पीलीभीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। नाटक प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मोमेन्टों व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। जनपद के विभिन्न विद्यालयो के

स्कूली बच्चों द्वारा फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का प्रदर्शन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इण्टर कालेज से रमशा प्रथम एवं कैम स्कालर्स बीसलपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशस्ति व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
आयोजित बॉसुरी महोत्सव में उद्यान विभाग द्वारा पुष्प प्रदर्शनी लगाई है। पुष्प प्रदर्शनी में किंग ऑफ रोज में हरप्रसाद प्रथम, ओम प्रकाश द्वितीय, सेंट एलॉसिस स्कूल तृतीय एवं कमल वर्मा को सांत्वना पुरस्कार, क्वीन ऑफ रोज में वीर सिंह वर्मा प्रथम, ओम प्रकाश द्वितीय, विपिन कुमार तृतीय एवं साक्षी को सांत्वना पुरस्कार, गेंदा के फूल में सेंट एलॉसिस स्कूल, डिवाइन कॉलेज पीलीभीत को द्वितीय, देश दीपक तृतीय एवं गणेश सिंह को सांत्वना पुरस्कार, सीजनल फूलों में जगदीश कुमार प्रथम, जगदीश द्वितीय, योगेन्द्र वर्मा तृतीय एवं बब्लू सिंह को सांत्वना पुरस्कार, सदाबहार के पौधों में पुष्प् इन्सीट्यूट प्रथम, लिटिल एंजिल्स स्कूल द्वितीय, डिवाइन कालेज तृतीय एवं सेंट एलासिस स्कूल को सांत्वना पुरस्कार, गमले क्रोटन सेंट एलासिस प्रथम, सुरेन्द्र सिंह द्वितीय, रवि किशोर तृतीय एवं लिटिल एंजिल्स को सांत्वना पुरस्कार, गमले विभिन्न प्रकार के कैक्ट्स व बोनसाई में अब्दुल मुहिद प्रथम, आकाश कुमार द्वितीय, अब्दुल मुहिद तृतीय स्थान एवं जगदीश कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिये गये। पुष्प प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेताओं को मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शेष कार्यक्रम अपनी समयानुसार सुचारू रूप से संचालित किये जा रहे हैं।
जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देशन में आयोजित बॉसुरी महोत्सव में 16 फिट लम्बी बॉसुरी का कल रात 9 बजे प्रदर्शन किया गया। यह बॉसुरी विश्व की सबसे लम्बी बॉसुरी है। 16 फिट लम्बी बॉसुरी का निर्माण रईस अहमद द्वारा बनाई गई है। इससे पहले सबसे लम्बी बॉसुरी गुजरात के जामनगर में भरत सिंह परमार व उनके साथियों द्वारा बनाया गया था। जिसकी लम्बाई 11 फीट थी व वर्ष 2014 में रिकार्ड बनाया गया था। पीलीभीत ने यह रिकार्ड तोडकर अपने नाम विश्व करकार्ड अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही देर रात मैथिली नाइट में अपने गीतों के साथ कार्यक्रम में पहुंची और सुन्दर सुन्दर गीतों को सुनकर लोगों को आनन्दित किया गया।
सूचना विभाग के द्वारा रूहेलखण्ड के अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथा एवं उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्ध्यिं से सम्बन्धित मेगा कार्नर में लोगों द्वारा अमर शहीदों की वीरगाथा व सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पढ़कर प्रदर्शनी की सराहना की जा रही है।
इसके साथ ही साथ प्रांगण में लगे स्टालों के माध्यम से भी जनपद की सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, वन एवं वन्य जीव विरासत से आम जनमानस को परिचित कराया जा रहा है।
बॉसुरी महोत्सव को मुख्य उददेश्य गंगा गोमती के प्राकृतिक सौन्दर्य, जनपद की पहचान, प्राचीनतम संस्कृति बॉसुरी वादन का प्रोत्साहन दिया जा रहा है। जनपद की प्राचीनतम संस्कृति एवं कला का प्रतीक बॉसुरी के लिए भी प्रसिद्व है।

इसके साथ ही साथ हमारे जनपद में उपलब्ध बॉसुरी कारीगरों को बढ़ावा देने हेतु अधिक से अधिक जोर दिया जा रहा है जिससे की बॉसुरी उद्योग को और अधिक बढ़ावा मिल सके।
आयोजित महोत्सव में जिला स्तरीय अधिकारी व जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक, पत्रकार बन्धु एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
16:33