माता भगवती देवी गौशाला पर बन रही नौ कुंडीय यज्ञशाला, गायत्री मंदिर भी बनेगा
पूरनपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा संचालित माता भगवती देवी गौशाला प्रसादपुर में सुंदर भव्य यज्ञशाला (27 गुणा 27 फिट ) का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है, इसमें 9× 9 फिट में सुन्दर गायत्री मंदिर भी बनेगा।
लिंक पर क्लिक करके लाइव देखें
https://youtu.be/k5MUuyLV-5Q
समस्त परिजनों के प्रयास से यह भव्य विशाला नौ कुंडीय रूप में अति शीघ्र बनकर तैयार होगी । निर्माण के पश्चात विभिन्न प्रकार के संस्कार व दैनिक यज्ञ आदि भी सुंदर तरीके से संपन्न हो सकेंगे, यह जानकारी गायत्री परिजन संदीप खंडेलवाल द्वारा प्रदान की गई उन्होंने परिजनों से इस निर्माण कार्य में सहयोग करने की अपील भी की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें