
द जंगल इन पर मिलेगी रुकने व ठहरने की सुविधा, वन्य जीवों के होंगे दीदार
पूरनपुर। नववर्ष पर ‘द जंगल इन’ को टूरिस्टों व अन्य लोगों को के लिए खोल दिया गया है। इसका विधिवत उदघाटन कुछ दिन पश्चात होगा । लेकिन आज से खान-पान व रुकने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। धनाराघाट के क्षेत्र में ‘द जंगल इन’ एक आदर्श स्थान है जहां आप वन्यजीवों के विषय में जानकारी एकत्रित कर सकते हैं और पास में लगे वन से गुजरने वाले मार्ग से धनाराघाट तक जाकर हिरण, बाघ, तेंदुआ के अतिरिक्त रंग-बिरंगे पक्षियों को देख सकते हैं। इसकेे अतिरिक्त पास के गांवों में पौराणिक महत्व के वृक्षों व सदियों पुराने मंदिरों व मस्जिदों के दर्शन कर सकेंगे। इन सभी की जानकारी ‘द जंगल इन’ पर आकर मिल जायेगी। इसका संचालन टर्कवाइज वाइल्ड लाइफ सोसाइटी के अध्यक्ष व वन्य जीव प्रेमी अख्तर मियां खान कर रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें