
पुलिस पर मेहरबान डीएम साहब : 26 चौकियों को सोलर लाइटें और 26 जवानों को शस्त्र लाइसेंस देने की घोषणा
पीलीभीत : 26 जनवरी 2019/ देश के 70 वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन आयोजित परेड में जिलाधिकारी डा अखिलेश कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में आयोजन में प्रतिभाग करते परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने सभी जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभ कमानाऐं देते हुये कहा कि हमारे संविधान में निर्माताओं ने हमें इस दिन पर हम देश वासियों को वह अधिकार दिये, जिससे हम अपना
सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। हमसब को समानता का अधिकार, बोलने के अधिकार की स्वतंत्रता प्राप्त है। हमसब बिना किसी भेदभाव के अपने देश के विकास में योगदान
करना चाहिए और पूरी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ काम करने का संल्पक लेना चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग की 26 पुलिस चैकियों के लिए सोलर लाईट व 26 जवानों को गन लाइसेंस देने की घोषणा की।
शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण के उपरान्त जिला विद्यालय निरीक्षण व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा लोकतन्त्र/गणतन्त्र की मूल अवधारणाओं एवं राष्ट्रीय एकता, धर्म निरपेक्षता और साम्प्रदायिक सौहार्द पर प्रकाश डालते हुये
विचार गोष्ठी एवं निबन्ध लेखन एवं वाद विवाद, कला पोस्टर आदि का आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी सदर द्वारा गांधी स्टेडियम पीलीभीत में ओपिन बालिकाओं/बालकों की 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल व जिला कारागार में महिला एवं पुरूष बन्दियों कोफल वितरण कार्यक्रम नगर मजिस्टेªट व अपर
जिलाधिकारी वि0/रा0 द्वारा वितरित किये गये। वृद्ध आश्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पीलीभीत में अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा फल वितरित किये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा वृद्वों की मेडिकल जांच कैम्प के माध्यम से कराई गई।
स्कूली एवं दिव्यांग बच्चों द्वारा ‘‘ कस्तूरी पीलीभीत महोत्सव’’ में ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज पीलीभीत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मंत्र मुग्ध किया। यहां देहात के परिषदीय स्कूलों के बच्चों के कार्यक्रम सराहे गए। नानू फौजी की प्रस्तुति अच्छी रही। कार्यक्रम अभी जारी है। आप महोत्सव पंडाल में आकर आनंद ले सकते हैं। जिलाधिकारी डॉ अखिलेश मिश्र और एसडीएम सदर भी कार्यक्रम में पहुच गए है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें