
ट्रेक्टर ने बाइक सवारों को कुचला, हैरो से कटे पैर
घुंघचाई। घर वापस लौट रहे दो बाइक सवारों पर अनियंत्रित गति से आ रहा ट्रैक्टर जा चढ़ा। पीछे जुड़े हैरों से एक ग्रामीण का पैर कट कर अलग हो गया। दूसरा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनाक्रम से अफरा तफरी मच गई । आनन-फानन में मौके पर लोगों ने हंड्रेड पुलिस को सूचना दी जिस ने घायलों को
सीएससी उपचार के लिए भिजवाया। परिवार में मामले की सूचना पर कोहराम मच गया। मामला घुंघचाई गांव का है। गांव निवासी राम शंकर अपनी बाइक से गांव के ही एक काम में श्री राम को अपने साथ लेकर दिलावरपुर की ओर से घर वापस देर शाम आ रहा था। तभी बीएसएनल टावर के पास सामने से आ रहे हैं ट्रैक्टर ने बाइक सवार को बुरी तरीके से कुचल दिया। ट्रैक्टर के पीछे हैरो था जिसके नीचे आकर के बाइक सवार राम शंकर का एक पैर पूरी तरीके से अलग हो गया और दूसरा ग्रामीण श्री राम उसका भी पैर बुरी तरीके से कट चुका था। आनन-फानन में घटनाक्रम के बाद मौके पर लोग एकत्र हो गए। इस दौरान ट्रैक्टर सवार मौके से भाग गया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना हंड्रेड डायल पुलिस को दी।
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक सवारों को उपचार के लिए सीएससी भिजवाया जहां हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें पीलीभीत रेफर कर दिया गया। मामले की जानकारी ग्रामीणों द्वारा परिजनों को दी गई तो वे बदहवास हो गए। यातायात नियमों को ताक पर रखकर लोग बेखौफ चल रहे हैं। ग्रामीणों ने चंद दिनों पहले ही यातायात नियमों को जानने के लिए विभागीय अधिकारियों से कार्यशाला लगाए जाने की मांग भी की थी लेकिन हाईवे बनने के बाद अब दुर्घटनाएं काफी बढ़ चुकी हैं।
रिपोर्ट-लोकश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें