
पत्रकारिता सम्मेलन में बोले डीएम, “खबरें छपें पर शब्दो का रखा जाना चाहिए ध्यान”
पीलीभीत : जिला अधिकारी डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने कहा कि अगर कही कुछ गलत हो रहा है तो खबरे छपनी चाहिए लेकिन भाशा का सही चयन हो। हम सबका व्यक्तित्व
अलग है और पेशा अलग। बोले आरोपो पर लगने वाली खबरों पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है क्योंकि गलत खबरों की बजह से कई बार लोग आत्महत्या को उतारू हो जाते हैं।
डीएम गांधी पेछाग्रह में आयोजित पत्रकारिता सम्मेलन में बोल रहे थे। इसका विषय विकास में बाधक भ्रष्टाचार और मीडिया की भूमिका। इस वीडियो में देखें झलकियां-
सिटी मजिस्ट्रेट डॉ अर्चना त्रिवेदी डिप्टी आरएमओ अवनीश झा
वरिष्ठ पत्रकार संदीप सिंह कवि व पत्रकार डॉ सर्वेश अस्थाना, असित शुक्ला मोहम्मद नसीम, डॉ प्रणव शास्त्री, डीके गंगवार, दिवाकर जी, सहित कई वक्ताओं ने भी उपरोक्विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
समाचार दर्शन के संपादक सतीश मिश्र ने विचार रखते हुए कविता की लाइने भी सुनाई।सभी को कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ पत्रकार केशव अग्रवाल और संचालक अमिताभ
अग्निहोत्री द्वारा बांसुरी देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान पत्रकार सौरभ पांडेय, साकेत सक्सेना, तारिक नैयर, शैलेन्द्र शर्मा, जगमोहन, बिलाल मियां, मुजीब शाहिल, मुकेश कुमार, इजहार खान सहित काफी संख्या में पत्रकार, फोटोग्राफर और मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें