खारजा नहर में उतरा टाइगर, देखने वालों की पुल पर लगी भीड़, रोड हुआ जाम
माधोटांडा। पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकलकर बाघ ख्वाजा नहर में आ गया। इसे पुल से देखने वालों की भीड़ लग गई। कई घंटे रोड़ जाम रहा। देखिये किस तरह नहर में लोटपोट कर रहा था टाइगर-
टाइगर नहर में होने की सूचना पर सामाजिक वानिकी प्रभाग पूरनपुर के रेंजर मोहम्मद अयूब अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए और नहर किनारे लगातार गश्त कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर नहर पुल से हटाया।

