महोत्सव का दूसरा दिन : देखिये “कस्तूरी महोत्सव” में आये किस किस तरह के “डॉगी”
पीलीभीत : कस्तूरी महोत्सव के दूसरे दिन ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज ने विभिन्न प्रजाति के कुत्तों की मेजबानी की। शायद आयोजकों को इस
बात की उम्मीद भी नहीं थी कि यूं ही रखें इस डॉग शो का इतना अधिक क्रेज रहेगा। काफी संख्या में विभिन्न प्रजातियों के कई जिलों से
कुत्ते शामिल हुए। कुत्ता प्रेमी अपने अपने कुत्ते लेकर नियत समय पर मैदान में आ गए थे। कोई
कुत्तों को खिलाने में व्यस्त था तो कोई पानी पिलाने में। मल मूत्र का त्याग कुत्तों ने मैदान में ही किया। आपको जरूर देखना चाहिए कि
किस किस तरह के कुत्ते आज पीलीभीत महोत्सव में
आए थे। लोग कह उठे वाकई यह शो पूरी तरह हिट रहा। खुद डीएम
I
डॉ अखिलेश मिश्र ने भी इस शो की सराहना की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें