
बरखेड़ा में तेज हुआ भितरघात का बखेड़ा
–भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ जुटा पार्टी से नाराज एक धड़ा, सपा प्रत्याशी को दे रहे समर्थन
-पहले भाजपा प्रत्याशी के लिए अपशब्दों का ऑडियो वायरल हुआ और फिर बात न मानने पर प्रतिनिधि को मिली एफआईआर की धमकी
पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी में चल रही कलह यूँ तो छुटपुट रूप से पूरे जिले में है परंतु इसका सर्वाधिक दुष्प्रभाव बरखेड़ा में देखने को मिल रहा है। यहां के भाजपा प्रत्याशी जयद्रथ उर्फ स्वामी प्रवक्तानंद भितरघात का शिकार हो रहे हैं। उनके खिलाफ भाजपा से नाराज एक धड़ा बाकायदा अभियान चलाकर पार्टी के पदाधिकारियों व समर्थकों को सपा को लड़ाने या चुप कराने में खुलेआम जुटा हुआ है। भाजपा प्रत्याशी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पहले ऑडियो वायरल हुआ और उसके बाद अब वीडियो वायरल करके यह साबित करने का प्रयास किया जा रहा है कि प्रवक्तानंद का तीखा विरोध हो रहा है जबकि हकीकत भितरघात के अलावा कुछ भी नहीं है।
पीलीभीत जनपद में बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जहां मौजूदा भाजपा विधायक किशन लाल राजपूत का टिकट पार्टी ने काट दिया है और पिछला चुनाव राष्ट्रीय लोक दल से लड़ने वाले स्वामी प्रवक्तानंद को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। भारतीय जनता पार्टी उन्हें पूरे जोर-शोर से चुनाव लड़ा रही है परंतु आरोप है कि पार्टी से नाराज चल रहे एक बड़े नेता उन्हें हराने में पूरी कोशिश कर रहे हैं। गत दिनों कार्यकर्ता से बड़े नेता की बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हुआ जिसमें स्वामी प्रवक्ता नंद के लिए अपशब्द कहने व समाजवादी पार्टी को चुनाव लड़ाने की बात कही गई थी। ऑडियो वायरल होने के बाद ऑडियो की प्रमाणिकता पर सवाल उठने लगे। ऑडियो प्रकरण शांत भी नहीं हुआ था कि बरखेड़ा क्षेत्र के बिहारीपुर जमीमा इटौरिया गांव का एक वीडियो वायरल कर के स्वामी प्रवक्तानंद को सपाइयों द्वारा साइकिल के झंडे दिखाकर विरोध करने की बात सामने आई। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 4 फरवरी दोपहर का यह वीडियो बताया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी बिहारीपुर पहुंचे थे और पूरे गांव में भ्रमण के बाद एक जगह उनका स्वागत सत्कार भी हुआ। जनसभा हुई।

इस लिंक से देखें वीडियो-
उसके बाद जाते हुए कुछ लड़कों ने साइकिल के झंडे दिखाए जिसे यह कहकर प्रचारित किया गया कि स्वामी प्रवक्ता नंद को गांव में नहीं घुसने दिया गया और उनको साइकिल के झंडे दिखाकर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया जबकि हकीकत यह है कि स्वामी प्रवक्तानंद पूरे गांव में घूम चुके थे। उसके बाद जाते समय कुछ सपा समर्थक आ गए थे यह बात स्वामी प्रवक्तानंद भी स्वीकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर विरोध नहीं होगा तो लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा। उनका कहना था कि पूरा गांव घूम लिए थे और वापस जाते समय कुछ लोग सपा समर्थक अपने झंडे दिखाने लगे थे। उधर एक तीसरा प्रकरण यह है कि लालपुर के पूर्व प्रधान

मिलाप सिंह एक जनप्रतिनिधि के पूरनपुर ब्लाक के प्रतिनिधि थे। एक दिन पूर्व उनको प्रतिनिधि पद से हटा दिया गया और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए चुनाव बाद उनके खिलाफ एफआईआर व कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी गई। इस मामले में जब मिलाप सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें भाजपा से गद्दारी करके सपा प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने को कहा जा रहा था जब इनकार किया तो इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे डरने वाले नहीं हैं और भाजपा प्रत्याशी को चुनाव लड़ाते रहेंगे।
इन तीनों मामलों के तार आपस में जुड़े हुए हैं। इनमें सिर्फ भाजपा विरोधी धड़े का भितरघात नजर आ रहा है जिसे विरोध का चोला पहना कर प्रस्तुत किया जा रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह का कहना है कि बरखेड़ा में भाजपा का विरोध करने वाला पार्टी का कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता नहीं हैं। पार्टी के सभी लोग स्वामी प्रवक्ता नंद को चुनाव लड़ा रहे हैं। भितरघात की फिलहाल उनपर कोई सूचना नहीं है। अगर पार्टी का कोई पदाधिकारी खुलकर विरोध करेगा तो उसकी रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को भेजी जाएगी।
जीत पक्की, इसलिए बौखला गए विरोधी : प्रवक्तानंद

भारतीय जनता पार्टी का कोई भी पदाधिकारी या कार्यकर्ता मेरा विरोध नहीं कर रहा है। सभी मुझे तन मन धन से चुनाव लड़ा रहे हैं। जो लोग कार्यकर्ताओं को फोन पर धमका रहे हैं उनकी फिलहाल बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कोई नहीं सुन रहा है। बिहारीपुर में जनसंपर्क के बाद कुछ सपा समर्थक अपने झंडे दिखा रहे थे लेकिन मैं वहां पर नहीं था। लोकतंत्र में सबको अपना झंडा लहराने व विरोध करने का हक है। हमारे लोग तो पूरे विस क्षेत्र में भाजपा के झंडे लहरा रहे हैं। उनका वीडियो कोई वायरल नहीं करता। मेरी भारी मतों से जीत होगी क्योंकि जनता मेरे साथ है। इसलिए मुझे जीत का पूरा भरोसा है। कार्यकर्ताओं व आमजन से अपील है कि किसी की न सुनें और अफवाहों पर ध्यान न दें।
जयद्रथ उर्फ स्वामी प्रवक्तानंद, भाजपा प्रत्याशी 128 बरखेड़ा, विस क्षेत्र।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें