बरसात से गिरने लगे घर, ग्रामीण घायल

घुंघचाई। बारिश के बाद कई जगह घरों में जलभराव हो गया जिससे कई परिवारों प्रभावित रहे वही बारिश और तेज हवाओं के कारण कच्चे पक्के मकान गिरे खपरैल पोस् के मलबे में दबकर ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया कई जगह आर्थिक नुकसान भी हुआ है जिसके मुआवजे की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है। धान रोपाई के समय बरसात ना होने से काश्तकारों ग्रामीण काफी परेशान थे वही गुरुवार की रात मूसलाधार बारिश ने क्षेत्र के कई गांव में जमकर कहर ढाया घुंघचाई ग्राम पंचायत के गांव उदरहा निवासी परशुराम पासवान का खपरैल पोस् घर है जहां पर वाह बीती रात अपने परिजनों के साथ लेटा हुआ था तभी तेज बारिश और हवा के कारण मिट्टी की दीवार भरभरा कर नीचे गिर गई और खपरैल पोस मकान भी पूरी तरीके से ढह गया जिसके मलबे में ग्रह स्वामी दब गया शोर-शराबे की आवाज पर आसपास के लोग एकत्र हो गए जिसे मलबे से बाहर

निकाला गया और आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सकों के पास ले जाया गया हालत नाजुक होने के कारण उसे पीलीभीत रेफर किया गया है वही मलबे में दबकर हजारों रुपए का सामान बर्बाद हो गया इसके अलावा बारिश का कहर क्षेत्र के कई गांव में भी देखने को मिला है वही दियोरिया घुंघचाई मार्ग पर कई जगह बारिश और हवा के कारण सामाजिक वानिकी के पेड़ टूट कर नीचे गिर गए और विद्युत लाइन पूरी तरीके से जर्जर हो गई कई गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हुई है जिस को ठीक कराने की ग्रामीणों ने मांग की है।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
06:33