♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विधायक संजय गंगवार का कोरोना पर वार, काढ़ा बटवाया और वेक्सीनेशन हेतु सवारी देने को भी तैयार

पीलीभीत। शहर विधायक संजय सिंह गंगवार ने आज ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक कालेज के प्राचार्य डॉ राकेश तिवारी जी व बरिष्ठ चिकित्सक राघवेंद्र मोहन गंगवार जी की टीम के साथ अजीतडांडी,करहैया,निज़ामडांडी,हैदरगंज रम्पुरामिश्र ,कंजाँनाथ पट्टी ,उगनपुर जगदीशपुर ,सरोरा ,सरोरी,आलमडांडी ,नवादा कंजा ,माफ़ी गौटिया ,गौनेरी वदी आदि ग्रामों में ग्राम निगरानी समिति के साथ बैठक कर प्रत्येक घर आयुष काढ़ा पहुचाने की व्यवस्था की।

प्राचार्य बोले देशी उपचार से कोरोना को दे सकते हैं मात

आयुवैदिक कालेज के प्राचार्य डॉ तिवारी ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय बताते हुए कहा गांव में देशी उपायों से ही काफी हद तक कोरोना को मात दी जा सकती है। उन्होंने कहा यूकेलिप्टस के पत्ते व अजवाइन पानी मे डाल कर भांप लेने से कोरोना को शुरुआती दौर में ही मात दी जा सकती है। वही वरिष्ठ आयुष चिकित्सक डॉ राघवेंद्र मोहन गंगवार ने कहा रोज रात में नमक के पानी से गरारे करने से भी कोविड में काफी आराम मिलता है। उन्होंने कहा क्योंकि कोरोना वायरस का ज्यादातर शरीर मे प्रवेश नाक के जरिये ही होता है ऐसे में घर मे रोज एक दो बार सरसो का तेल नाक में डालने से कोरोना संकरण से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजो के लिए गाय का शुद्ध देशी घी आखों में लगाना भी रामबाण इलाज है।

विधायक बोले वैक्सीन लगवाओ, सवारी की व्यवस्था कराएंगे। 

विधायक श्री गंगवार ने कहा कि हम सब लोगो को एकजुट होकर कोरोना को मात देनी है। हम सब लोग इस तरह से कोरोना का मुकाबला करना है कि जल्द पूरा पीलीभीत जिला कोरोना मुक्त हो जाए।खास तौर पर वेक्सिनेशन पर जोर दिया जाये। 45 से ऊपर के शतप्रतिशत अपने वेक्सीन लगवा ले। देहात में पीएचसी सीएचसी व आयुष केंद्रों पर वेक्सीन लगाई जा रही है। आने जाने में कोई असुविधा हो रही है तो ग्रामीणों को लाने ले जाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने कहा कि आप सब से अपील है कि हर परिस्थिति में सामाजिक दूरी का पालन करे व मास्क का प्रयोग जरूर करे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000