♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मण्डी परिसर से मतदान कराने हेतु पोलिंग पार्टियों को किया गया रवाना

पीलीभीत। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे के निर्देशन में मतदान हेतु पोलिंग पार्टियां मण्डी परिसर से चारों विधानसभाओं के कुल 1635 बूथों के लिए रवाना की गई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विधानसभाओं के वितरण स्थल पर जाकर जायजा लिया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड के बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओं, स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पालिंग पार्टियों को वितरित की जा रही मशीनों व अन्य सामग्री के काउंटर को देखा गया और साथ ही साथ पोलिंग पार्टियों को वितरित की गई सामग्री मिलान के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सभी सेक्टर मजिस्टेट को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने पीठासीन अधिकारी से यह प्रमाण अवश्य लें कि सभी प्रपत्रों की मिलान कर लिया गया है तथा सेक्टर मजिस्टेट भी प्रमाण देगें कि सभी पोलिंग पार्टियों को सामग्री पूर्ण से उपलब्ध करा दी गई है। सभी स्थलों पर स्वास्थ्य की लगी टीमों के डाक्टरों से बात करते हुये निर्देशित किया गया कि पोलिंग पार्टियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लें और यदि किसी को कोई समस्या हो तो दवाईयां उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन ने पोलिंग पार्टियों को सामाग्री के साथ कोविड सुरक्षा किट जिसमें गल्बस, मास्क, सैनेटाइज, हैण्डवॉश सहित आयुष काढ़ा, च्वनप्राश उपलब्ध कराया गया है जिससे कोविड से उनकी सुरक्षा प्राप्त हो सके। इसके साथ ही साथ जिला प्रशासन ने मतदान कर्मियों की बुनियादी सुविधाओं हेतु साबुन, टूथपेस्ट, सैम्पू, लोशन आदि उपलब्ध कराई गई।

जिला प्रशासन द्वारा रवानगी स्थल पर मतदान अधिकारियों की सुविधा हेतु कैंटीन व पानी पीने की व्यवस्था की गई। कल जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में चारों विधानसभाओं के लिए मतदान प्रातः 7ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक सम्पन्न किया जायेगा। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद को 14 जोनल मजिस्ट्रेट व 106 सेक्टर मजिस्ट्रेटों बांटा गया है तथा सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था पैरामिलिटरी की व्यवस्था की गई है। जनपद में विधानसभा वार मॉडल मतदान केन्द्र के नाम 214-टाउन हॉल (नगर पालिका पीलीभीत), विधानसभा बरखेडा में 139 कम्पोजिट विद्यालय न्यूरिया हुसैनपुर, विधानसभा पूरनपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय नगर पालिका पूरनपुर एवं विधानसभा बीसलपुर में 274-एस0आर0एम0 इण्टर कालेज मो0 बख्तावर लाल बीसलपुर को मॉडल बूथ के रूप में चयनित किये गये है। जनपद में कुल मतदाता 1440310 हैं, जिसमें महिला मतदाता 672771, पुरूष मतदाता 767480, नए मतदाता 54949 व युवा मतदाता 734518 एवं अन्य में 59 मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग 43 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेगें।
मण्डी स्थल पर समस्त मा0 प्रेक्षकगण, ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी  प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी  रामसिंह गौतम, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)  देवेन्द्र प्रताप मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 राजेश कुमार, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000