
पीलीभीत जिले में 67.16 फ़ीसदी मतदान, कड़ी सुरक्षा में रखवाई गईं ईवीएम मशीनें, सुनिए क्या बोले डीएम पुलकित खरे
जनपद में सकुशल एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुआ विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022
पीलीभीत सूचना विभाग 23 फरवरी 2022/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे के निर्देशन में कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के साथ विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 सकुशल एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता हेतु चलाये गये अभियान के परिणाम स्वरूप जनपद के मतदाताओं के लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढकर हिस्सा लिया गया।
यह रहा मतदान प्रतिशत
जनपद में कुल मतदान 67.16 प्रतिशत हुआ है। जो विगत चुनाव से इस वर्ष मतदान प्रतिशत अधिक रहा। इस दौरान मतदान 129 विधानसभा क्षेत्र पूरनपुर में 66.5 प्रतिशत रहा। इसके साथ ही साथ 130 विधानसभा बीसलपुर में 64.47 प्रतिशत, 128 विधानसभा बरखेडा में 71 प्रतिशत एवं 127 विधानसभा पीलीभीत में 67.11 प्रतिशत मतदान रहा है।
डीएम ने भी डाला वोट
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रातः 7ः00 बजे रामलुभाई साहनी डिग्री कालेज मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुये जनपद वासियों से आज अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश देते हुये अपील भी की गई। लोकतंत्र के इस महापर्व में जिला प्रशासन द्वारा मॉडल बूथ बनाये गये जहां बैण्डबाजों के साथ मतदाताओं का स्वागत किया गया तो वही पिंक तथा महिला बूथों पर महिलाओं के मतदान हेतु विशेष व्यवस्थाऐं की गई। मॉडल बूथ पर मतदाताओं को आकर्षिक करने हेतु सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। आज मतदान के दौरान युवा, बुर्जुग, महिलाऐं, दिव्यांगजनों ने उत्साह पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बूथों का भ्रमण करते हुये सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने टण्डोला, हिम्मतनगर, टाहपौटा, रामलुभाई साहनी डिग्री कालेज, जी0जी0आई0सी0 पीलीभीत, सैयदपुर, उपाधि डिग्री कालेज, चिडियादाह सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा कर्मियों से व्यवस्थाओं का जायजा लेते आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाताओं से बातचीत कर अधिक से अधिक मतदान कराने हेतु प्रेरित किया गया। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियों हेतु भोजन हेतु की गई व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान पोलिंग पार्टियो से कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन के सम्बन्ध में भी दिशा निर्देश दिये गये। मतदान के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कंट्रोलरूम से नियमित मतदान प्रक्रिया निगरानी रखी गई और साथ ही साथ कन्ट्रोलरूम का निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिला प्रशासन ने दिव्यांगं मतदाताओं की सुविधा हेतु दिव्यांग रथ की व्यवस्था की जो दिव्यांगजनों को बूथ पर लाकर उनका मतदान कराया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, ज्वाइंड मजिस्टेªट नूपुर गोयल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी का आभार जताया है। इस लिंक से सुनें उनकी बात-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें