शारदा नदी के पार नेपाली हाथियों का आतंक जारी

शाम ढलते ही शुक्ला फंटा सेंट्रल से पीलीभीत पीटीआर में प्रवेश कर जाते हैं

माधोटांडा। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से सटे पड़ोसी राष्ट्र नेपाल कि शुक्ला फंटा सेंचुरी से आये दिन नेपाली हाथी भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर अपना उत्पात मचाते हैं फिर तीन हाथी लगातार उत्पात मचा रहे हैं जिससे किसान और ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं
पीलीभीत टाइगर रिजर्व से लगे हुए नेपाल राष्ट्र की शुक्ला फंटा सेंचरी से दो
तीन हाथियों ने बराही वन क्षेत्र के लग्गा भग्गा क्षेत्र से प्रवेश कर ढकिया तालुक महाराजपुर , रमनगरा शारदा नदी पार बसी थारू बस्ती, बंगाली पट्टी एवं पुरबिया कॉलोनी में दो तीन दिन
से लगातार तीन हाथी शाम ढलते ही अपना उत्पात मचाना शुरू कर देते हैं हाल ही में तीन हाथियों ने किसानों फसलों को अपने पैरों तले रौंद दिया एवं उनके घास फूस के बने घरों को
तहस-नहस कर दिया और अपने पैरों तले धान की फसल को भी रौंद डाला हाथियों के उत्पात से परेशान किसान हाथियों के आतंक से बहुत परेशान हैं
ग्रामीण
और अपनी फसल की रखवाली करने वाले किसान हाथियों की दहशत में जीने पर विवश है हाथियों से निजात दिलाने के लिए ग्रामीण किसानों ने कई बार पीटीआर के अधिकारियों से शिकायत की पर पीटीआर कर्मी किसान और ग्रामीणों की बात को हल्के में ले लेते हैं और कहते हैं कि जंगल है तो हाथी तो आएंगे ही अपने आप से खुद चले जाएंगे

इंसेंट
रात रात जागकर साथियों से करते हैं रखवाली
नदी पार रहने वाले ग्रामीण एवं किसान अपनी जान, फसल और घरों की रखवाली रात रात भर जाग जाग कर करते हैं ग्रामीणों और किसानों का कहना कि हाथियों से दिन में तो निजात मिल जाती है पर शाम ढल ते ही हाथी शुक्ला फंटा सेंचुरी से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं और फसल एवं झोपड़ी झालों को तहस-नहस कर देते इसलिए पूरी रात परिवार के लोग बारी-बारी से जाग जाग कर हाथियों से रखवाली करते हैं

इंसेंट
गत वर्ष भी हाथियों ने मचाया था उत्पात और अपने पैरों तले लोगों को मार डाला था कुचलकर

वर्ष 2019 की जून-जुलाई में भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से सटे नेपाल राष्ट्र की शुक्ला पंडा सेंचुरी दो हाथियों ने प्रवेश कर भारतीय क्षेत्र में बहुत उत्पात मचाया था इतना ही नहीं वे दोनों हाथी शारदा नदी पार कर रामपुर जनपद तक पहुंच गए थे दोनों हाथियों ने कई लोगों को अपने पैरों तले रौंद कर मौत के घाट उतार दिया था बड़ी मुश्किल से समर दोनों हाथियों को नेपाल खदेड़ा गया था

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
23:05