
पीलीभीत जिले की हलचल : इस अंक में सुनिये जिले में मतदान के बाद का परिदृश्य, मतदाता जागरूकता का असर, महाशिवरात्रि, फसलों में बरसात से नुकसान और मौजूदा गन्ना सीजन का हाल
पीलीभीत। जनपद में चुनाव के बाद की स्थिति। मतदाता जागरूकता अभियान कितना असरकारक। बेमौसम की बरसात से जिले में किन किन फसलों में नुकसान। गन्ना की मौजूदा सीजन का हाल सहित काफ़ी कुछ आप जिले की हलचल के आज 2 मार्च 2022 को प्रसारित इस अंक में सुन सकते हैं।
लिंक पर क्लिक करके सुन सकते हैं जिले की हलचल-
आलेख एवं स्वर आकाशवाणी के जिला संवाददाता (अंका) सतीश मिश्र का है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें