पीलीभीत में भाजपा ने जीतीं सभी चारों सीटें, जश्न जारी

जिलाधिकारी के निर्देशन में सकुशल एवं शान्ति पूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई मतगणना

पीलीभीत। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी पुलकित खरे के नेतृत्व में आज जनपद में सकुशल, शान्तिपूर्ण, विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना मण्डी परिसर पीलीभीत में सम्पन्न हुई। आज मतगणना प्रातः 8ः00 बजे से आयोग के प्रेक्षकगणों की उपस्थिमि में उम्मीदवारों/नामित प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रारम्भ हुई। मतगणना प्रारम्भ होने से पूर्व प्रत्याशियों की उपस्थिति में स्ट्रांगरूम की सील खोलने के उपरान्त निर्धारित समयानुसार ईवीएम मतगणना हेतु मतगणना टेबिल पर ले जाकर प्रारम्भ की गई। मतगणना कडी सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी के कैमरों की निगरानी में सम्पन्न हुई। प्रत्येक राउण्ड की गणना के उपरान्त सम्बन्धित उम्मीदवार के मतगणना एजेन्टों को सूचना उपलब्ध कराते हुये सकुशल सम्पन्न की गई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा नियमित रूप से विधानसभा वार मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा राउण्ड वार प्रगति की समीक्षा की गई।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 में जनपद की समस्त सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजयी हुये

 विधानसभा बीसलपुर से भाजपा प्रत्याशी  विवेक कुमार वर्मा को कुल 121142 मत प्राप्त हुये तथा दूसरे स्थान पर सपा प्रत्याशी दिव्या गंगवार को 70733 मत प्राप्त हुये तथा तृतीय स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी  अनीस अहमद खान फूलबाबू को 35983 मत प्राप्त हुये। विधानसभा पीलीभीत से भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह गंगवार को कुल 125506 मत प्राप्त हुये तथा दूसरे स्थान पर सपा प्रत्याशी डॉ0 शैलेन्द्र सिंह गंगवार को 118536 मत प्राप्त हुये। विधानसभा क्षेत्र बरखेडा से भाजपा प्रत्याशी जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानन्द को कुल 151771 मत प्राप्त हुये तथा सपा प्रत्याशी हेमराज वर्मा को कुल 70299 मत प्राप्त हुये। विधानसभा क्षेत्र पूरनपुर से भाजपा प्रत्याशी बाबूराम पासवान को कुल 134404 मत प्राप्त हुये तथा सपा प्रत्याशी श्रीमती आरती को कुल 107828 मत प्राप्त हुये। सुनिये क्या बोले विधायक बाबूराम-

https://youtu.be/lOxvQCbxtsg

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
22:41