
जानिए कैसा होना चाहिए मतगणना एजेंट
ऐसा हो गणना एजेंट
—–
जोड़, घटाना कर सके, रखे पहाड़े याद।
ऐसा हो एजेंट जो, कर पाए फरियाद।
कर पाए फरियाद नहीं डरता हो भारी।
शुगर, हृदय या ब्लड प्रेशर की ना बीमारी।
संयम रख ले भले ही आये कोई मोड़।
कलकुलेटर बैन है करे जुबानी जोड़।।
—-
रचनाकार-सतीश मिश्र “अचूक”

