
यूपी बोर्ड परीक्षा 24 से, डीएम ने परीक्षा से जुड़े केंद्र व्यवस्थापकों व अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर दिए सख्त निर्देश, बोले नकल मिली तो होगी एफआईआर.
पीलीभीत। माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं। इसके लिए जनपद के सभी 73 परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज जिलाधिकारी पुलकित खरे ने केंद्र व्यवस्थापको, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापको, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए।
लिंक पर क्लिक करके सुनिए क्या बोले जिलाधिकारी पुलकित खरे-
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। डीआईओएस ने भी विचार रखते हुए बोर्ड परीक्षा संबंधी दिशानिर्देशों की जानकारी दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें