26 जनवरी को थी शादी, इसलिए हिमांशु और श्रष्टि ने हाथ में तिरंगा लेकर पूरी की विवाह की रस्में
पूरनपुर : घुंघचाई निवासी दुष्यंत शुक्ला के भतीजे हिमांशु की शादी 26 जनवरी को पूरनपुर के एक होटल में 26 जनवरी की
धाम हुई। तारीख इतनी अच्छी थी कि वर वधु ने उसे यादगार बनाने की तैयारी कर ली थी।
जयमाला व अन्य रस्मे हाथ मे तिरंगा लेकर की। इस अंदाज को सभी ने सराहा।
रिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें