
बिना परमिट काटे गए आम के पेड़, रेंजर ने कब्जे में ली लकड़ी
घुंघचाई । रात के अंधेरे में हरियाली के दुश्मनों ने सांठगांठ कर आम के पेड़ काट लिए मामले की भनक लगने पर विभाग के अधिकारियों ने ट्रैक्टर ट्राली पर लगी लकड़ी को पकड़ लिया मौके से लकड़ कट्टे फरार हो गए धंधा पुलिस की सांठगांठ से जमकर फल फूल रहा है जिस पर लोग सवालिया निशान लगाते देखे गए। शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर की कई कवायद करते हुए बड़े पैमाने पर पौधे रोपित करवाए गए लेकिन इनको काटने वाले विभाग के अलावा पुलिस की मिलीभगत से जमकर हरे भरे पेड़ काटने में लगे हुए हैं 15 दिन पूर्व कई जगह से हरियाली के दुश्मनों ने पेड़ काटे थे जिस पर कार्रवाई नहीं हुई लेकिन बीती रात फिर से जगतपुर जमुनिया में कमलजीत पुत्र निर्मल सिंह के घर के पास से ठेकेदार शराफत पुत्र लियाकत ने 3 आम के पेड़ काट लिए यह सब गोरखधंधा पुलिस से मिलीभगत कर किया गया मामले की भनक जब सामाजिक वानिकी के रेंजर अयूब हसन को लगी तो दल बल के साथ मौके पर पहुंची इस दौरान लकड़ कट्टे मौके से ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गए टीम ने ट्रैक्टर ट्राली पर आम की लकड़ी बरामद कर ली। रेंजर ने बताया कि 20 दिन पूर्व ठेकेदार द्वारा अमरैया में भी आरोपी द्वारा गलत तरीके से लकड़ी का कटान किया गया था वही सिरसा रोड पर एक बाग से लकड़ी काटने के मामले में भी उपरोक्त घटनाक्रम की साथ मामले में केस दर्ज किया गया है आरोपितों की तलाशी की जा रही है। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी।

