
मुसीबत बने गन्ना वाहन : जाम मे फंसी एम्बुलेंस, तड़पता रहा मरीज
पूरनपुर। शेरपुर कलां धनाराघाट रोड पर आये दिन जाम लग जाता है। लोगो ने अपनी दुकान के समान बाहर सड़क रख रखा है जिससे जाम की स्थिति बन रही है। आज शेरपुर कलां धनाराघाट रोड पर गंभीर मरीज को लेकर इलाज के लिए जा रही एम्बुलेंस इतबार को जाम में फंस गयी। देखिये वीडियो-
रोड पर लगे जाम में एम्बुलेंस के फंसे रहने से मरीज की हालत काफी गंभीर हो गई।
जाम से मरीज को जहां परेशानी हुई वही आम आदमी भी परेशान रहे। ।।
शेरपुर कलां धनाराघाट चौड़ा न होने के कारण आयी दिन जाम लग जाता है। जाम एक सबसे बड़ी समस्या बन गई है। गन्ना वाहन भी मुसीबत बने हुए हैं।
रिपोर्ट-मीनू बरकाती
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें