
कस्तूरी महोत्सव में हुई क्रिकेट और फुटबाल प्रतियोगिता
पीलीभीत : गांधी स्टेडियम पीलीभीत में पीलीभीत महोत्सव कस्तूरी में जिला स्तरीय कस्तूरी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी सिटी मजिस्ट्रेट पीलीभीत द्वारा किया गया ।
उसके बाद राजकीय ड्रमंड कॉलेज पीलीभीत जहां पर पीलीभीत महोत्सव कस्तूरी आयोजित हो रहा है वहां पर जिला स्तरीय कस्तूरी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन एडीएम साहब
व सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम साहब द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत उद्घाटन किया उगया। इसके बाद क्रिकेट खिलाड़ियों का टेस्ट रखा गया
जिसमें पीलीभीत बॉलर पीलीभीत बैट्समैन पीलीभीत ऑल राउंडर चुने जाएंगे। यह जाानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने दी।