
सुल्तानपुर ने जीता ‘पण्डित जियालाल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट”
हरीपुर की टीम रही उप विजेता, दोनों टीमों को किया गया पुरस्कृत, मैन ऑफ न सीरीज को भी मिली ट्राफी

पूरनपुर (पीलीभीत)। पंडित जियालाल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हरीपुर व सुल्तानपुर की टीमों के बीच काफी रोचक रहा। सुल्तानपुर ने यह मैच जीतकर ट्राफी अपने नाम कर ली। विजेता व उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द सीरीज घोषित खिलाड़ी सेम को भी ट्राफी प्रदान की गई। मैच देखने काफी संख्या में खेल प्रेमी पहुंचे और तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे।
तहसील क्षेत्र के गांव सपहा में चल रहे पंडित जियालाल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हरीपुर और सुल्तानपुर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमे हरीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। 8 ओवर में ही टीम हरीपुर 35 रन पर आलआउट हो गयी। जबाब में सुल्तानपुर टीम ने 9 विकेट से फाइनल मैच जीत लिया।सुल्तानपुर विजेता टीम को टूर्नामेंट अध्यक्ष रामनाथ मिश्रा द्वारा 11 हजार रुपये व उपविजेता हरीपुर टीम को 5100 का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द सीरीज रहे सुल्तानपुर टीम के खिलाड़ी जेस को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

फाइनल मैच देखने सैकड़ो की संख्या में लोग आए। इस मौके पर रामनाथ मिश्रा, राकेश मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, उमेश मिश्रा, भोजेलाल, रोहित मिश्रा, प्रणय सिंह, पुत्तू सिंह, सीताराम, विशाल, राजपाल, उपेंद्र, देवेश, अनुपम, अंचल, विकास, डेविड, रवि, मुनीश, नरेश, गंगाधर व दीपक आदि काफी दर्शक मौजूद रहे। पत्रकार सतीश मिश्र ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की है। इससे पहले टीमों में सेमी फ़ाइनल के लिए भी रोचक मुकाबले हुए जिनमें खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई। 15 दिन से चल रहे इस मैच के समापन पर भी काफी लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें