
गढ़वाखेड़ा में ट्राली में घुसी कार के उड़े परखच्चे, पिता पुत्र सहित खुटार के 3 लोगों की मौत, 3 घायल
पूरनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 पर आज गढ़वाखेड़ा के पास सुबह हुई सड़क दुर्घटना में खुटार निवासी मजदूर मंगूलाल (58) वर्ष, उसका पुत्र अरविंद 27 वर्ष व दिनेश (28 वर्ष) पुत्र राजाराम की मौके पर मौत हो गई। जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार कुछ लोग गाड़ी संख्या एचआर 26एम 2942 सेंट्रो कार से पूरनपुर तरफ से खुटार जा रहे थे।
अनियंत्रित कार अचानक धान की पलटी कर रहे ट्राली के पास के मजदूरों के टक्कर मारती हुई ट्राली से टकरा गई इससे मजदूरों की मौत हो गई। मृतक मजदूर शाहजहांपुर जनपद के खुटार के निवासी बताए गए हैं। गढवाखेड़ा चौकी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि कार के परखच्चे उड़ गए और मृतकों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें