
हरियाणा में हादसा : घुँघचाई के 2 मजदूरों की मौत, 9 घायल, 2 की हालत गम्भीर
घुंघचाई। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव घुंघचाई से हरियाणा में मजदूरी करने के लिए जा रहे हैं 11 श्रमिकों से भरी बेन को सामने से आ रही ट्रक ने सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें से बैन में सवार 2 श्रमिक राघवेंद्र सिंह और छेदा लाल की मौके पर ही मौत हो गई बाकी सभी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। अशोक और खजांची लाल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। स्थानीय पुलिस घटनाक्रम की सूचना पर पहुंची और घायलों को रोहतक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मामले की सूचना पर मृतक राघवेंद्र की पत्नी मीना देवी पुत्र नितिन मनदीप पुत्री मानवी का रो रो कर बुरा हाल है। इसके अलावा मृतक छेदा लाल के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटनाक्रम की जानकारी पर ग्रामीण मृतकों के घर संवेदनाएं देने के लिए पहुंचे। मृतकों के परिवार से परिजन शव लेने के लिए रवाना हो गए। घटनाक्रम से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
घर की आधी रोटी भली बेगाने शहर की बेरुखी से
घुंघचाई। घर की आधी रोटी बेहतर बाहर का घी का निवाला बेकार। कम खाओ गम खाओ। हरियाणा में काम करने गए श्रमिकों में से मृतक छेदा लाल का छाट पकौड़ी का धंधा बेहतर चल रहा था। परिवार में सभी बच्चों की शादी भी करके फुर्सत से थे लेकिन मौत किसी ना किसी बहाने से उसी जगह पर लेकर पहुंच जाती है जहाँ मृत्यु तय है। यही हाल मृतक राघवेंद्र का था वो कुशल चालक था और इन दिनों खेत खलिहान में भी बेहतर तरीके से ट्रेक्टर मालिकों को काम के लिए ड्राइवर की आवश्यकता है लेकिन ज्यादा कमाने की इच्छा ने उसे भी घर बैठने नहीं दिया। सड़क हादसे में जहां 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और दो की मौत से परिवार में सन्नाटा पसरा हुआ है कहते हैं कि मौत किसी ना किसी बहाने से कई जगह पर बुला ही लेती है।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें