
कोविड 19 टीकाकरण : देश में 200 करोड़ का जश्न तो पीलीभीत जिले में शत प्रतिशत से अधिक लक्ष्य की हुई पूर्ति, 35 लाख से अधिक टीके लगाए गए
भारत ने टीकाकरण शुरू करने के 18 महीनों में 200 करोड़ कोविड वैक्सीन देने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। भारत ने 16 जनवरी 2021 से राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया और 18 महीनों की अवधि के भीतर, इसने पात्र लाभार्थियों को #200 करोड़ टीके लगाने का मुकाम हासिल किया है। आज इस अवसर पर देश मे जश्न का माहौल है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने इस मौके पर एक इंटरव्यू में कहा। इस लिंक से सुनें उनकी बात-
5 लाख सरकारी एवं निजी टीकाकरण केंद्र
2.5 लाख वेक्सीनेटर
4 लाख 70 हज़ार टीकाकरण टीम के सदस्यों
… की मदद से भारत कर पाया #200CroreVaccinations .
आइये सुनें केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण क्या कहते हैं इस उपलब्धि के बारे मे
इस लिंक पर क्लिक करके सुनिये केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेध भूषण की बात-
टीकाकरण जागरूकता के लिए अभियान चला रही संस्था यूनिसेफ इंडिया, एसएसडीएस व रेडियो फ़ॉर चाइल्ड के प्रतिनिधियों ने भी 200 करोड़ टीकाकरण पर हर्ष व्यक्त किया है।
जहां देश में 200 करोड़ टीकाकरण का जश्न है वहीं पीलीभीत जनपद में अब तक 35 लाख से अधिक टीके विभिन्न वर्ग के लोगों को लगाए जा चुके हैं ।

