जिलाधिकारी के आदेश पर गोमती के सभी 16 घाटों पर हुई संध्या आरती, गूंजे जयघोष, तड़के होगा योग

पीलीभीत। जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे जी के आदेश पर गोमती के त्रिवेणी घाट पर संध्या आरती कराई गई-

https://youtu.be/SM1fCSDNWxY

एसडीएम आशुतोष गुप्ता व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित राजू, संघ के प्रान्त घोष प्रमुख ललित जी, लक्ष्मण प्रसाद वर्मा

https://youtu.be/8PDw77FMgNo

ग्राम प्रधान परमजीत सिंह, बच्चूलाल सहित काफी संख्या में गोमती भक्त शामिल हुए। इसी तरह अन्य घाटों पर भी संध्या आरती हुई।

एसडीएम ने गोष्ठी में बोलते हुए घाटों को स्वच्छ व सुंदर बनाने और नियमित आरती व योग कराने की सलाह दी। प्रत्येक घाट पर इस हेतु कमेटियां भी बनेंगी। 

डीएम पुलकित खरे ने नियमित आरती व योगाभ्यास हेतु कल यह आदेश जारी किया है-

डीएम के 11 जुलाई के गोमती को लेकर जारी आदेश का अनिपालन कराने हेतु पुलिस व प्रशासन के अफसरों की जिम्मेदारी तय की गई है। देखें जिलाधिकारी का आदेश-

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
11:42