
नहरोसा के पास कटान कर रही शारदा, तेज हुईं दिलों की धड़कनें
हजारा । पहाड़ों से आयी शारदा नदी इन दिनों नहरोसा में कहर मचाने लगी है । जिसे देखकर ग्रामीण घबरा रहे हैं । कटान रोकने के लिए ठेकेदार द्वारा लगाये गये सीमेंट के पिलर नदी में समाते जा रहे हैं। इससे सरकारी धन को चुना लग रहा है। देखे कटान का वीडियो-
प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा शारदा की विनाश लीला रोकने के लिए परियोजना के तहत 3 करोड़ से अधिक का बजट दिया गया है । इसको लेकर बाढ़ खंड के ठेकेदार ने स्टीमेट के मुताबिक कार्य कराने की बजाय मनमानी की है । मानक के अनुरूप कार्य न कराए जाने से नहरोसा में कटान हो रहा है । ताजे कटान में नदी के किनारे सीमेंट की तिगुडिया नुमा लगाए गए पिलर नदी में समाते जा रहे हैं । इस मंजर को देखकर ग्रामीण डर से सहम गए हैं ।
ग्रामीणों का आरोप है यदि इसी तरह कटान होता रहा तो परियोजना का नामो निशान मिट जायेगा । पीड़ितों ने आबादी को खतरा मानते हुए बाढ़ खंड के कार्यचारियों से संपर्क किया । इस पर उन्होंने सही जवाब देने की बजाय डरा दिया । बोले बचाव के लिए बजट नही है । बाढ़ खंड की कारनामों से पीड़ितों में रोष व्याप्त है ।रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें