♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

संघ को समर्पित वयोवृद्ध मोतीलाल गुप्ता का हुआ निधन, स्वयं सेवकों के अंतिम प्रणाम के बाद हुई अंत्येष्टि, शोक में स्कूल-कालेज व प्रतिष्ठान रहे बंद

 पूरनपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को समर्पित रहे नगर निवासी वयोवृद्ध मोतीलाल गुप्ता

(78 वर्ष) का बुधवार को निधन हो गया। इससे नगर में शोक की लहर दौड़ गई। आज गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। स्वयं सेवकों ने उन्हें अंतिम प्रणाम संघ के ध्वज के साथ करके अंतिम विदाई दी व उनके कार्यो की सराहना की।

शोक में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सहित कई विद्यालयों में शोक सभा कर के अवकाश कर दिया गया। नगर के कई प्रतिष्ठान भी शोक में बंद रहे। विद्या भारती से जुड़े सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज सहित कई स्कूलों की प्रबंध समिति के अध्यक्ष, प्रबंधक, कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करने वाले वयोवृद्ध मोती लाल गुप्ता का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। इससे नगर में शोक की लहर दौड़ गई और काफी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन को पहुंचे। आज उनका अंतिम संस्कार घुँघचाई रोड स्थित मोक्ष धाम पर गमगीन माहौल में कर दिया गया।

इस अवसर पर काफी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे। शोक में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सहित कई विद्यालय व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रबंधक हर्ष गुप्ता, सभासद शैलेंद्र गुप्ता, संजय गुप्ता, डॉक्टर गोविंद राम गुप्ता, राम स्नेही वर्मा, रवि गुप्ता सहित संघ व भाजपा से जुड़े तमाम लोगों ने उनके घर पहुंचकर शोक जताया। विद्यालयों के शिक्षक भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। विधायक बाबूराम पासवान ने भी श्री गुप्ता के निधन पर दुख व्यक्त किया। प्रेस क्लब पूरनपुर के अध्यक्ष तारिक कुरैशी, नवीन अग्रवाल, सतीश मिश्र, सर्वेश मिश्रा, उमेश शर्मा, अहमद मियां आदि पत्रकारों ने भी उनके निधन पर दुख जताते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है।

नगर संघचालक मोतीलाल गुप्ता जी का अंतिम प्रणाम के साथ स्वयंसेवकों ने करवाया अंतिम संस्कार


स्वर्गीय मोतीलाल जी पूरनपुर नगर के वरिष्ठतम स्वयंसेवकों में से एक रहे। उन्होंने अपना जीवन संघ कार्य को ही समर्पित किया और सदैव कार्यकर्ताओं को एकजुट रखकर एक दिशा में काम करने की प्रेरणा व मार्गदर्शन करते रहे। उन्होंने नगर में विद्या भारती के द्वारा संचालित विद्यालयों में अध्यक्ष, प्रबंधक, कोषाध्यक्ष आदि दायित्वों का निर्वहन किया और संस्थाओं को दिनोंदिन उन्नति के शिखर पर ले जाने के लिए कार्य किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पीलीभीत के जिला संघचालक श्री शिव कुमार जी ने कहां कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उनके इस संघमय जीवन समर्पण को सदैव याद रखेगा।

लिंक पर क्लिक करके देखें ऐसे हुआ अंतिम प्रणाम-

https://youtu.be/Cs4XsgFdsrA

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000