गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने खुद खोला अपने मंत्री बनने का राज, लाइव सुनें काव्यांजलि के मंच से पढ़ी कौन सी कविता
पीलीभीत। 10 अगस्त की शाम प्रदेश के गन्ना एवं चीनी मिल राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार पीलीभीत बैंकट हॉल में आयोजित काव्यांजलि के मंच पर थे। उन्होंने खुद राज खोला कि वे योगी सरकार में कैसे मंत्री बने। उन्होंने एक कविता भी सुनाई जिसे आप इस लिंक पर क्लिक करके सुन सकते हैं
उनकी रचनाओं पर खूब दाद भी मिली। मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं ।
उन्होंने कवि साहित्यकारों व अतिथियों को सम्मानित भी किया। साथ ही यह वादा भी किया कि भविष्य में एक बहुत बड़ा कवि सम्मेलन पीलीभीत में कराएंगे।
इस काव्यांजलि का आयोजन अखिल भारतीय साहित्य परिषद पीलीभीत के अध्यक्ष श्री संजय पांडे गौहर और भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष श्री अशोक बाजपेई एडवोकेट व उनकी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया था। जिसमें देर रात तक तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें