
काव्यांजलि में देशभक्ति की रचनाएं पढ़कर कवि-शायरों ने बांधा समां, लाइव देखें कार्यक्रम में गन्ना राज्यमंत्री भी बजाते रहे तालियां
पीलीभीत। 10 अगस्त की रात पीलीभीत वेंकट हाल में अभा साहित्य परिषद और भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित काव्यांजलि में कवि शायरों ने देश प्रेम की रचनाएं सुनाईं। आइये आपको कार्यक्रम को सजीव रूप में दिखाते हैं। मां वाणी की अतिथियों ने पूजा की।

माँ की वंदना मशहूर शायर शाद पीलीभीत ने पढ़ी। इस लिंक से सुनें-
उसके बाद काव्य पाठ किया । इस लिंक से सुनिये-
काव्यांजलि का संचालन कर रहे हैं युवा कवि सिद्धार्थ मिश्रा ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का कुछ इस अंदाज में स्वागत करवाया। उन्होंने काव्य पाठ भी किया-
काव्यांजलि के मुख्य आयोजक संजय पांडे

गौहर जी का ओजस्वी काव्य पाठ इस लिंक से सुनें-
सुप्रसिद्ध कवियत्री व एसडीएम कलीनगर

सुश्री शिखा शुक्ला ने काव्यपाठ करते हुए कुछ यूं फरमाया-
उनका गीत हर शाम तुम्हारी यादों में हर रात तुम्हारी बाहों में काफी सराहा गया। इस लिंक से सुनें-
एसडीएम को एक अन्य रचना पर भी खूब दाद मिली-

पूरनपुर से आये कवि दिनेश वर्मा के सुंदर गीत इस लिंक से सुनिये-
ओज के सुप्रसिद्ध कवि अविनाश चंद्र मिश्र चंद्र ने अपनी ओजस्वी रचनाओं से इस तरह समा बांधा-
कवि व पत्रकार सतीश मिश्र ‘अचूक’ की

रचनाएं इस लिंक से सुनिये-
उन्होंने पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे के कार्यो की सराहना इस कुण्डलियां में की-
https://youtube.com/shorts/5661s_gao60?feature=share
बरेली से पधारे उमेश त्रिगुणायत ‘अंकल’ ने सुंदर काव्य पाठ किया-
गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार का मंच से दिया भाषण व पढ़े गए शेर इस लिंक से सुनें

और जाने किस तरह मिली मंत्री की कुर्सी, क्यों एकांत में हंसने लगे राज्यमंत्री-
पीलीभीत के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता व कवि

विद्याधर पांडेय का काव्यपाठ इस लिंक से सुनें-
पूरनपुर से पधारे वरिष्ठ कवि अंशुमाली दीक्षित का काव्य पाठ इस लिंक से सुनें-
https://youtube.com/shorts/rZkMBtm6PM8?feature=share
बरेली से आये ओजकवि डॉक्टर कमलकांत तिवारी जी का काव्यपाठ इस लिंक से सुनें-
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि व पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री ने काव्य पाठ के साथ आभार ज्ञापित किया।

मीरगंज के कवि गोपाल पाठक, बदायूं से पधारे पवन शंख्याधार, नबाब शैदा, योगेंद्र गोस्वामी सहित कई अन्य कवियों ने भी काव्य पाठ किया।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ दलजीत कौर व उनके पति गुरु भाग सिंह ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सराहना की और कवि व साहित्यकारों का सम्मान भी किया।

जिला गन्ना अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा, ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष अशोक बाजपेई एडवोकेट, वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेंद्र मिश्रा, अंशुमन तिवारी, संदीप खंडेलवाल, कौशलेंद्र भदौरिया, शिवंम कश्यप, मुजीब साहिल, दिनेश मिश्रा, सुमित, पत्रकार अजय गुप्ता, संजीव मिश्रा उर्फ संजू भैया, विकास दीक्षित सहित काफ़ी प्रमुख लोग मौजूद रहे।

