
बाबा जयगुरुदेव जी के अनुयायियों ने रैली निकालकर दिया शाकाहारी बनने का सन्देश
घुंघचाई। बाबा जय गुरुदेव के अनुयायियों द्वारा शाकाहारी हो जाओ, सब बीमारी से बच जाओ को लेकर के क्षेत्र के कई जगह लोगों ने रैली निकाली। विभिन्न स्लोगन बोलते हुए शाकाहारी और मांस मदिरा से दूर रहने के लिए प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर बाबा जय गुरुदेव के अनुयाई एकत्र हुए थे। गांव की विभिन्न गलियों में पहुंचकर घर घर कुंडी खटका कर लोगों को सदाचार के लिए जागृत किया गया। बाद में विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। घुंघचाई गांव में मंगलवार को परम संत बाबा जयगुरुदेव के अनुयायियों द्वारा सदाचार रैली का भव्य आयोजन किया गया था जिसमें बड़े पैमाने पर क्षेत्र के कई गांव से अनुयाई एकत्र हुए जिन्होंने पहले एकत्र होकर बाबा के दिए गए दिशानिर्देशों को समझा और बाद में रैली का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान पैदल मार्च करते हुए डोर टू डोर लोगों ने कुंडी खटका कर लोगों को सदाचार से जोड़ते हुए शाकाहारी बनने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
इस लिंक से सजीव देखें पूरी खबर-
इस दौरान लोगों की यह पहल काफी रास आई।जय गुरुदेव सत्संग के माध्यम से हरि ओम अवस्थी ने लोगों को निहाल किया वही कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अवधेश मिश्रा, भूप सिंह, द्रोण पाल सिंह, ओम प्रकाश पाल, राजकुमार, संजीव अवस्थी, राजकुमार अवस्थी, अशोक शर्मा, अश्वनी अवस्थी, मोहन स्वरूप पासवान, सुनील पासवान, सूरज पासवान सहित कई प्रमुख लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

