
अवैध शस्त्र व मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गए माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमत
पीलीभीत। मादक पदार्थ व अवैध शस्त्रों की खरीद-फरोख्त के व्यापार की जुगत में लगे अंतर्राज्यीय गिरोह के तस्कर के साथ दो स्थानीय तस्करों को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी के दौरान तस्करों के पास से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व मादक पदार्थ बरामद किया गया। पकड़े गए माल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए की बताई जा रही है।
गजरौला थाना पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र,मादक पदार्थ व अवैध शराब पर प्रभावी रोकथाम के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध धंधे बाजों में हड़कंप मचा हुआ है।अंतर्राज्यीय गिरोह का एक तस्कर स्थानीय तस्करों से मिलकर लंबे समय से मादक पदार्थ व अवैध शस्त्रों की खरीद-फरोख्त कर रहा था। शनिवार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अंतर्राज्यीय तस्कर स्थानीय तस्करों से मिलकर भारी मात्रा में अवैध सशस्त्र, कारतूस व मादक पदार्थ की खरीद कर रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी के नेतृत्व में एसओजी की टीम ने मुखबिर की बताई जगह पर छापेमारी कर अंतर्राज्यीय तस्कर के साथ दो स्थानीय तस्करों को पकड़ लिया। तलाशी लेने के दौरान आरोपी जसवीर सिंह पुत्र मेजर सिंह के पास सेतीश अवैध तमंचा, 17 खोखा कारतूस, 26 जिंदा कारतूस,500 ग्राम मादक पदार्थ डोडा चूर्ण, 300 ग्राम अफीम बरामद की गई,आरोपी जसविंदर सिंह पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर पकड़िया थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत के कब्जे से दो अवैध तमंचा, 10 कारतूस जिंदा,एक खोखा कारतूस,550 ग्राम डोडा चूर्ण, 445 ग्राम अफीम बरामद की गई। अंतर्राज्यीय तस्कर सुखबीर उर्फ सुखविंदर पुत्र मक्खा उर्फ मक्खन सिंह निवासी ग्राम हल्दी घेरा, थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर के पास से दो अवैध तमंचा,10 जिंदा कारतूस, 500 ग्राम डोडा चूर्ण, 500 ग्राम अफीम बरामद की गई।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लंबे समय से अवैध शस्त्र व मादक पदार्थों की तस्करी का व्यापार कर रहे थे। इस क्षेत्र में भी स्थानीय तस्करों से मिलकर अवैध सशस्त्र व मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त का व्यापार फैला रहे थे। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में गजरौला प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी,वरिष्ठ उप निरीक्षक सदाकत अली, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, शोभित कुमार,जॉनी यादव, हितेश तोमर,रोहित राठी,एसओजी प्रभारी जगदीप मलिक,उदयवीर सिंह, शाहनवाज,विक्रांत,लेखपाल सागर, कुलदीप आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट -महेन्द्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें