गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने रोटरी क्लब रॉयल्स की नई टीम को दिलाई शपथ, समाज सेवा के कार्य सराहे
पूरनपुर (पीलीभीत)। रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने अपना तृतीय शपथ ग्रहण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया कि रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने अपना शपथ ग्रहण समारोह शहर के एक होटल में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। गन्ना एवं चीनी मिल राज्यमंत्री संजय गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। रोटरी वर्ष 2022 23 के लिए मंत्री जी ने अध्यक्ष आकाश खंडेलवाल, सचिव शेखर सिंह को कॉलर पहना कर पदभार ग्रहण करवाया। उसके बाद रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के सभी सदस्यों ने मंत्री जी का हार पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री जी ने दीप प्रज्वलन करके की। रिदम म्यूजिकल ग्रुप की गीता राठौर ने अपनी संस्था के एक बच्चे के द्वारा कथक नृत्य सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। नवनियुक्त अध्यक्ष ने अपने आगामी वर्ष के कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की। संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने वर्ष भर सर्वाधिक सहयोग करने के लिए शेखर सिंह को तथा बेस्ट रोटेरियन ऋषि खन्ना को पुरस्कार प्रदान किया। संस्था ने अपना क्लब लोगो का विमोचन भी मंत्री श्री गंगवार के द्वारा करवाया।
अंतरराष्ट्रीय रोटरी के 117 वर्ष में प्रथम बार एक महिला अंतर्राष्ट्रीय रोटरी की अध्यक्ष बनी है। पूरनपुर रॉयल्स में भी दो नए महिला सदस्यों को रोटेरियन डॉ रेनू भदौरिया, रोटेरियन मौसमी खंडेलवाल को तथा नए सदस्य विशाल शर्मा, अंकुश खंडेलवाल, नवनीत शर्मा, मयंक खंडेलवाल, विकास शर्मा व सौरभ पांडे को मंत्री जी ने प्रमाण पत्र देकर क्लब का सदस्य घोषित किया।
मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा रोटरी के सदस्य पूरे भारत तथा अन्य बहुत से देशों में पूरी मेहनत और लगन के साथ कार्य करते हैं। कोरोना जैसी भयंकर बीमारी में भी रोटरी के लोग आगे बढ़ कर आए और जरूरतमंद लोगों के लिए हर समय हर तरह की सहायता प्रदान की। पूरनपुर रॉयल्स पिछले 17 महीनों से 5 टीवी से ग्रसित बच्चों को पौष्टिक आहार की किट प्रदान कर रहा है इसके लिए रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल बधाई का पात्र है। पूरनपुर रॉयल्स के द्वारा किये गए सभी कार्य अपने आप में एक मिसाल हैं। मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि वे हमेशा पूरनपुर रॉयल्स के सभी कार्यों में सहयोग प्रदान करते रहेंगे। जब भी क्लब को उनकी आवश्यकता होगी वह हमेशा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय गंगवार, भाजपा नगर अध्यक्ष पीलीभीत विकास श्रीवास्तव, दीपेंद्र चौहान, उप जिलाधिकारी पूरनपुर आशुतोष गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम, रोटरी क्लब रॉयल्स के सम्मानित सदस्य नवीन अग्रवाल, सौरभ पांडे तथा क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे। आए हुए सभी अतिथियों को रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें