इनरव्हील क्लब ने गणेश चतुर्थी पर पर्यावरण संरक्षण के शुरू किये काम
पूरनपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ पूरनपुर ग्लोरी के द्वारा गणेश चतुर्थी पर पर्यावरण की सुरक्षा हेतु दो प्रोजेक्ट किए गए। पॉलीथिन प्रयोग निषेध हेतु एक जनजागरण कार्यक्रम किया गया । उपस्थित लोगो को अध्यक्ष अंजू मिश्रा ने बताया कि किस तरह पॉलीथिन पर्यावरण और स्वास्थ्य को बर्बाद कर रहा है। पॉलिथिन से होने वाली हानियां संबंधी फ्लेक्सबोर्ड कई स्थानों पर लगवाए गए।
चार्टर प्रेसिडेंट सलोनी गुप्ता ने इकोफ्रेंडली गणपति बनाने हेतु एक प्रतियोगिता रखी और सभी को गणेश उत्सव पर इकोफ्रेंडली गणेश जी का प्रयोग करना समझाया जिससे नदी के जल की स्वच्छता बनी रहे ।
इस प्रतियोगिता में पूनम गुप्ता व मोनिका होरा प्रथम रही। दूसरे स्थान पर सीमा गुप्ता और शिवानी खंडेलवाल रही।
विभिन्न गणेश जी के खेल और भजन के साथ सभी सदस्यों ने आनंद मनाया जिसकी व्यवस्था पूनम गुप्ता, पूनम कपूर और मीना रस्तोगी द्वारा की गई ।
कार्यक्रम में शामिल ,मिताली गुप्ता ,संगीता गुप्ता,पवन गुप्ता,सोनम गर्ग, शशि खंडेलवाल,मीनाक्षी खन्ना,राजविंदर सुजाता जसवाल जी,कल्पना गुप्ता आदि ने पूर्ण सहयोग किया। साथ में ग्लोरियन गर्ल्स की अध्यक्षता रिद्धि होरा और सचिव कशिका महाजन भी उपस्थित रहे।
साभार-शैलेन्द्र गुप्ता सभासद
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें