
बरेली में सम्मानित हुए पीलीभीत के वरिष्ठ पत्रकार व आशु कवि सतीश मिश्र “अचूक”
बरेली। पीलीभीत के वरिष्ठ पत्रकार व आशुकवि सतीश मिश्र “अचूक” को बरेली के विथरी चैनपुर ब्लॉक के कुआं टांडा में आयोजित कवि सम्मेलन में सम्मानित किया गया। वहां पर खंड विकास अधिकारी व ब्लॉक प्रमुख ब्रिजेश कुमारी और आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। उनके अलावा वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री, अमिताभ मिश्रा, जितेश राज, देव शर्मा विचित्र, कुलदीप कल्प, अमित श्रीवास्तव, उमेश त्रिगुणायत अद्भुत व विकास आर्य स्वप्न आदि को ब्लाक प्रमुख बृजेश कुमारी व बीडीओ आदि अधिकारियों ने सम्मानित किया गया। सभी ने सुंदर रचना पाठ किया और श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदी साहित्य भारती द्वारा किया गया था। इसका संचालन कुलदीप कल्प ने किया। अध्यक्षता अमिताभ अगिनहोत्री ने की व उपाध्यक्ष के रूप में सतीश मिश्र से मौजूद रहे।