10 फरवरी को गौशाला पर गायत्री परिवार कराएगा 56 आदर्श विवाह

*51 नही 56 कन्याओं के होंगे हाथ पीले*

पूरनपुर : माता भगवती देवी गौशाला को दिनांक 10 फरवरी बसंत पंचमी के दिन होने वाले 51 आदर्श विवाह के लिए दुल्हन की तरह सजाने चमकाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी
गायत्री परिवार के संदीप खंडेलवाल ने बताया कि शादी तो 51 होने की परंतु अब तक कुल 56 रजिस्ट्रेशन हो गए हैं जिनका विवाह संस्कार वैदिक मंत्र उच्चारण के मध्य धूम धाम से 10 फरवरी को होगा, कार्यक्रम हेतु अनेकों जन प्रतिनिधियों अधिकारियों व गणमान्य जनों को आमंत्रण कार्ड भी भेजे जा रहे हैं।

इन सभी के लिए वहां पर भव्य (दावत) भंडारे की व्यवस्था भी रखी जाएगी।
विभिन्न उपहार जैसे पलंग रजाई गद्दा तकिया चद्दर डिनर सेट साड़ी मिष्ठान टिफिन मेकअप किट बाल्टी जग आदि आदि अनेकों जरूरत की वस्तुएं प्रत्येक वर वधू को समाज के दानीयों, भामाशाह के सहयोग से दी जाएगी।
माता भगवती देवी गौशाला व्यवस्थापक श्री अनंत राम पालिया एवं गायत्री परिजन संदीप खण्डेलवाल ने इस कार्यक्रम में पहुचने का आग्रह किया है।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image