लखनऊ से प्रकाशित त्रैमासिक मासिक पत्रिका शब्द सत्ता में मैं तुम्हारी गोमती हूं..... नामक श्रंखला का चौथा अंक शीघ्र ही मिलेगा पाठकों को पढ़ने के लिए। इस बार बाबा इकोत्तरनाथ और फुलहर झील का फोटो कवर पेज पर दिखेगा। इसके लेखक कुँवर निर्भय सिंह हैं।