जिलापंचायत में अब होंगे ऑनलाइन टेंडर, सांसद वरुण गांधी व विधायक बाबूराम पासवान और किशनलाल की शिकायत पर जारी हुआ शासनादेश

लखनऊ। जिला पंचायतों में चहेतों को ठेके देकर काम कराने की परंपरा पर अब शायद काफी हद तक अंकुश लग जाएगा क्योंकि अब यूपी की सभी जिला पंचायतों में ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। आज इसका शासनादेश प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी कर दिया गया। कोर्ट ने भी जिला पंचायत अध्यक्षों को इस मामले में राहत नहीं दी है।

पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी, पूरनपुर के भाजपा विधायक बाबूराम पासवान

और बरखेड़ा विधायक किशन लाल राजपूत ने

पीलीभीत जिला पंचायत में चहेतों को टेंडर देकर काम कराने व गड़बड़ी करने की शिकायतें शासन में की थी। इसको लेकर दोनों विधायक कल लखनऊ रवाना हुए थे। लंबी पैरवी के बाद विधायक श्री पासवान व श्री राजपूत ने शासन से आदेश करा दिया कि अब जिला पंचायतों में सिर्फ ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया ही अपनाई जाएगी। यह आदेश सिर्फ पीलीभीत ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की सभी जिला पंचायतों में लागू होगा।

ऐसा आदेश जारी होने को इन विधायकों की बड़ी जीत माना जा रहा है। अब जिला पंचायत में काम करने वाले चहेते ठेकेदारों पर अंकुश लगेगा और भ्रष्टाचार भी घटेगा। किसी भी विभाग के पंजीकृत ठेकेदार किसी जनपद या देश के किसी कोने में बैठकर जिला पंचायत में ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। जनपदवासियों ने इसकी काफी सराहना की और विधायक बाबूराम पासवान व किशन लाल राजपूत  तथा सांसद वरुण गांधी का लोगों ने आभार जताया है। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000