बीच सड़क में गड्ढे में गिरी बाइक, महिला व बच्चा गंभीर घायल

 

गजरौला। योगी सरकार ने गड्ढा मुक्त सड़क देने के लिए प्रदेश वासियों से वादा किया था। वहीं जिले की सड़कों की हालत बद से बदतर है आए दिन सड़कों पर वाहन गिरने से हादसे होते रहते हैं। सोमवार को पीलीभीत माधोटांडा रोड पर रिछोला चौकी गुरुद्वारे के सामने बरेली के बहेड़ी से बाइक से आ रहे दंपत्ति की मोटरसाइकिल गड्ढे में फिसलने से मोटरसाइकिल पर सवार कंचन प्रजापति और उसकी गोद में बैठा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कंचन प्रजापति अपने पति और बच्चे के साथ अपनी ससुराल बहेड़ी से अपने मायके माधौटांडा थाना क्षेत्र के गाँव जमुनिया खासपुर जा रही थी। गजरौला थाना क्षेत्र की रिछोला चौकी गुरुद्वारे के पास सड़क में गड्ढा होने से बाइक अचानक गिर गई

जिसमें कंचन प्रजापति व उसकी गोद में बैठा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया माधोटांडा पीलीभीत मार्ग कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से राहगीर अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। घायल को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया
रिछोला चौकी इंचार्ज आदित्य सिंह ने बताया की बाइक सड़क में बने गड्ढे में गिरने से बाइक सवार की पत्नी और बच्चा घायल हुए।

रिपोर्ट-महेंद्र पाल 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000