रोटरियन को भाई साइकिल सवार की अदा, शिक्षकों और स्कूली बच्चों संग किया भव्य स्वागत व सम्मान
पूरनपुर। आज रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स ने संपूर्ण भारतवर्ष भृमण हेतु साइकिल यात्रा से निकले आदित्य कुमार का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदौरिया ने बताया संपूर्ण भारतवर्ष में पर्यावरण जागरूकता एवं मानवता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली से आदित्य कुमार वर्मा सिविल इंजीनियर बीटेक बिना पैसे के निकले हैं। जिन्होंने अभी तक दिल्ली हरियाणा पंजाब जम्मू कश्मीर लद्दाख हिमाचल उत्तराखंड होते हुए अब तक लंबी यात्रा पूर्ण कर ली है। उनका स्वागत और सम्मान उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर में रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के सदस्यों एवं स्कूल के बच्चों द्वारा किया गया। क्लब के सचिव शेखर सिंह स्कूल के प्रधानाध्यापक बृजेश शुक्ला, ऋषि सक्सेना ने माल्यार्पण कर आदित्य कुमार का स्वागत किया। सभी बच्चों ने पुष्प वर्षा करके आदित्य कुमार का स्वागत किया। क्लब के डॉ मनदीप सिंह, डॉ अनुभव गुप्ता ने बुके प्रदान करके साइकिलिस्ट का स्वागत किया।
आदित्य कुमार ने बताया पर्यावरण जागरूकता एवं लोगों में मानवता की भावना को बढ़ावा देने के लिए वह इस साइकिल यात्रा पर निकले हैं। समाज में मानवता को जीवित रखने के लिए तथा पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए संपूर्ण भारतवर्ष में साइकिल से घूम कर लोगों को यह संदेश दे रहे हैं।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष आकाश खंडेलवाल कौशलेंद्र भदौरिया इंदु गंगवार तथा स्कूल के बच्चे और स्टाफ मौजूद रहा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें