
पूरनपुर ब्लाक में फिर चले लात घूंसे, ब्लाक प्रमुख ने बीडीओ को पत्र लिखकर जताई नाराजगी, व्यक्त की अनहोनी की आशंका
पूरनपुर। पूरनपुर विकासखंड इस समय पिछले कुछ दिनों से दंगल बनता जा रहा है। पहले एपीओ व प्रधानों के बीच मारपीट हुई और आज प्रधान व ठेकेदार के लोगों ने जमकर लात घुसे चले जिसका वीडियो वायरल होने के बाद विकासखंड की बदनामी हो रही है। इसको लेकर ब्लॉक प्रमुख कमलेश्वरी देवी दीक्षित के पुत्र व प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित राजू ने खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर
कर्मचारियों की लापरवाही व जनप्रतिनिधियों के प्रति गलत नीति की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। बीडीओ को लिखे पत्र में श्री दीक्षित ने जनप्रतिनिधियों को सम्मान ना मिल पाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने मारपीट की घटनाएं होने से किसी बड़ी अनहोनी की आशंका भी व्यक्त की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें