पीलीभीत के आमंत्रण पर खूबसूरती निहारने आ रहीं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीवेन पटेल, आप भी निहारिए कितना सुंदर है “पीलीभीत टाइगर रिजर्व’

पीलीभीत। तराई के खूबसूरत जनपद पीलीभीत में स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सुंदरता देश-दुनया में मशहूर है। शायद यही कारण है कि प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कल यहां के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंच रही हैं। दशकों पुराने दुधवा नेशनल पार्क में वे केवल एक रात बिता रही हैं जबकि पीलीभीत टाइगर रिजर्व में दो रात रुकेगी। पहली रात पीटीआर जंगल के बीच स्थित नहरों के जंक्शन पर स्थित बाइफरकेशन गेस्ट हाउस में रुकेगी जबकि दूसरी रात चूका पिकनिक स्पॉट में बिताएंगीं। राज्यपाल के आगमन व स्वागत को लेकर बाइफरकेशन और चूका पिकनिक स्पॉट को दुल्हन की भांति सजाया जा रहा है।

जंगल के रास्ते भी दुरुस्त किए जा रहे हैं।

मंडलायुक्त से लेकर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व अन्य सभी विभागों के अधिकारी

उन गांवों में पहुंच कर जायजा ले रहे हैं जहां गवर्नर विजिट करेंगी। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार और एसपी दिनेश कुमार पी ने राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों

के साथ बैठक की। हेलीपैड का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके सुनिये कितना खूबसूरत है पीलीभीत टाइगर रिजर्व-

https://youtu.be/AoLl6vGtDHE

चूका पिकनिक और बाइफरकेशन सबको भाता है।


महामहिम स्वागत को आतुर पीलीभीत बुलाता है।

समाचार दर्शन 24 के संपादक सतीश मिश्र ने स्वलिखित  काव्यमय आमन्त्रण प्रदेश की राज्यपाल आ. आनंदीवेन पटेल जी को 14 अक्टूबर 2020 में पूरनपुर के भाजपा विधायक

श्री Baburam Paswan जी के साथ राजभवन जाकर उनके लेटर पैड पर प्रिंट करा कर पीलीभीतवासियों की तरफ से सौपा था।

इस लिंक पर क्लिक करके सुनिए पूरा पर्यटन गीत-

https://youtu.be/0BthHz_goJU

कोविड काल और बाद में कई बार गवर्नर का दौरा टलता रहा परन्तु हर्ष की बात है कि कल (21 नबम्वर 2022) को राजपाल महोदया पीलीभीत पहुंच रही हैं और वे 23 नवंबर तक यानी दो रात और 3 दिन यहां रुकेंगी। दुधवा नेशनल पार्क में सिर्फ एक रात

लखीमपुर खीरी पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

और पीलीभीत में दो रातें बिताना जनपद के लिए गौरवपूर्ण है। महामहिम देर से आईं लेकिन आईं तो।


मैंने जो स्थान सुझाए थे उनमें से प्रमुख स्थलों का विजिट गवर्नर के भ्रमण कार्यक्रम में शामिल है। न जाने कैसे गोमती उद्गम तीर्थ छूट गया है। आशा है कि वे गोमती मैया के दर्शन अवश्य करेंगी।

इस लिंक से देखें राजपाल महोदय से मुलाकात की पुरानी पोस्ट-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3196566350471053&id=100003531576226&mibextid=Nif5oz

इस लिंक से सुनिये आकाशवाणी रामपुर से प्रसारित हुआ पीलीभीत का पर्यटन गीत-

पीटीआर आमंत्रण गीत : चूका पिकनिक धाम है। इस लिंक से सुनें-

आकाशवाणी दिल्ली से प्रसारित इस रूपक में सुन सकते हैं पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बारे में सम्पूर्ण व अधिकृत जानकारी-

नहरों के जक्शन बाइफरकेशन की सुंदरता निहारिए पीलीभीत बुलेटिन में-

पीटीआर के बारे में सुनिये लोक गायिका मालिनी अवस्थी जी के विचार-

सजीव सुनिये पीटीआर के चूका पिकनिक स्पॉट पर पहुंचकर चूका के बारे में क्या बोले सुप्रसिद्ध हास्य अभिनेता राजपाल यादव जी-

इस लिंक से करिए सप्त सरोवर यानी सात झाल के सजीव दर्शन-

ड्रीम मेंगोज की डायरेक्टर दीपिका चतुर्वेदी जी के पीटीआर सम्बन्धी सुखद अनुभव इस लिंक से सुनें-

इस लिंक से देखें नहरों का एक और जक्शन तेरह मील-

इस लिंक से देखें पीटीआर के पिकनिक प्वाइंट का वीडियो व जानकारी-

माधोटांडा रजवाहा हेड पर स्थित “टाइगर इन” रिसोर्ट की खूबसूरती इस लिंक से देखें-

चित्रकूट के डिप्टी आरएमओ डॉक्टर अविनाश झा से सुनिये चूका की खूबसूरती-

जानिये पीलीभीत में पर्यटन बढ़ाने में आईएएस पुलकित खरे जी के प्रयास, उन्हीं की जुबानी-

पीटीआर जंगल की सैर ऐसे भी….

आकाशवाणी गोरखपुर से प्रसारित “समाचार दर्शन” में सुनिये मानसून सफारी के बारे में-

 

पीटीआर के सभी दर्शनीय स्थल देखें सिर्फ कुछ सेकेंड में-

पीटीआर में बाघ की साइटिंग-

ऐसे भी उछलकूद करते दिख जाते हैं बाघ-

पर्यटकों को आमंत्रण भी, जानकारी भी-

सुनिये हाथी आये तो क्या बोले यूपी के वन मंत्री श्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना जी-

इस वीडियो में सिर्फ 54 सेकेंड में घर बैठे कीजिये दुधवा नेशनल पार्क की सैर

पीटीआर के पर्यटन सत्र शुभारम्भ की आकाशवाणी लखनऊ से प्रसारित खबर

जानिए पीटीआर व दुधवा को मिलाकर कैसा टूरिज्म सर्किट विकसित करना चाहते हैं यूपी के वन मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना जी

कितना सुंदर है पीलीभीत टाइगर रिजर्व और तराई का यह खूबसूरत जिला, व्हाट्सएप नंबर 9419 78000 पर अवश्य बताएं।

संकलन-सतीश मिश्र, सम्पादक समाचार दर्शन 24

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
12:24