
मिशन इन्द्रधनुष की सफलता को निकाली गई जागरूकता रैली
घुंघचाई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिशन इंद्रधनुष योजना के तहत बीमारियों से रोकथाम को लेकर टीकाकरण को जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। लाइव देखिये वीडियो/
केंद्र सरकार के निर्देश पर मिशन इंद्रधनुष स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाया जा रहा है। जिसको अमलीजामा पहनाने का पूरा खाका जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार किया जा चुका है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें इस कार्यक्रम में जुट गई हैं। क्षेत्र के उदरहा गांव में इंद्रधनुष योजना को बेहतर तरीके से किए जाने को लेकर प्राथमिक विद्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें बच्चे बीमारियों से रोकथाम की जानकारी लोगों को देते देखे गए। इस दौरान साफ-सफाई को लेकर नारे लगाए गए। आंगनवाड़ी केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण मिशन इंद्रधनुष के तहत 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों का किया गया। यहां पर मुख्य रूप से एएनएम निशा देवी, अनीता मिश्रा, सोमवती, आशा अनीता देवी के अलावा कई लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें