सर्वे : पीलीभीत के 73 फीसदी लोगों ने राज्यपाल के दौरे को बताया अनुपयोगी व सैर सपाटा, 18 फीसदी बोले काफी उपयोगी रहा भ्रमण

पीलीभीत। जनपद के तीन दिवसीय दौरे पर आईं यूपी की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल कल लखनऊ लौट गईं। उनके दौरे को लेकर विभिन्न क्रिया प्रक्रिया चल रही हैं। उनके साथ सेल्फी कराने वाले काफी खुश नजर आए जबकि बाकी जनता का कोई खास सरोकार नहीं रहा। जब व्हाट्सएप ग्रुप “प्रेस पॉलिटिशियन प्रशासन” पर राज्यपाल के दौरे को लेकर पोल के जरिए जनमत संग्रह किया गया तो

72.72 फीसदी लोगों ने राज्यपाल के दौरे को पूरी तरह अनुपयोगी व महज सैर सपाटा बताया। 18 फ़ीसदी लोग इस दौरे को उपयोगी मांगते हैं। जबकि शेष लोग दौरे को खास उपयोगी कहने की स्थिति में नजर आए।

 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000