हरदोई ब्रांच नहर किनारे दिखकर गुम गया शावक, होती रही खोजबीन
घुंघचाई। हरदोई ब्रांच नहर की कच्ची पटरी पर बाघ का शावक देखा गया जिससे ग्रामीणों में खलबली मच गई। मामले की जानकारी लगने पर सामाजिक वानिकी और वन विभाग की टीम के अलावा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बाघ घनी झाड़ियों में घुस गया। मौके पर भारी भीड़ मौजूद रही। जिस को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने कई प्रयास किए।
इस लिंक से देखें व सुनें पूरी रिपोर्ट-
दियूरिया और गढा रेंज के अंतर्गत कॉलोनी नंबर छह के सामने हरदोई ब्रांच नहर के किनारे बाघ आबादी क्षेत्र में विचरण करता देखा गया। जब लोगों ने इसको देखा तो जानकारी विभाग को दी गई। जिस पर जिम्मेदार मौके पर पहुंचे लेकिन बाघ घनी झाड़ियों में नहर के बराबर छिप गया। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर नहीं निकाला जा सका जिससे लोगों में खौफ का माहौल देखा गया। डिप्टी रेंजर दिनेश गिरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे वही प्रकाश वीर गढा रेंज के जंगल कर्मियों ने भी सघन चेकिंग चेकिंग अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। मामले की भनक जब पुलिस विभाग को लगी तो चौकी प्रभारी अनिल सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौके पर एकत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई प्रयास किए गए। लोग बाघ की झलक देखने के लिए आतुर थे वही वन विभाग के अलावा पुलिसकर्मी कई बार लोगों को हटाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे थे। फिलहाल देर शाम तक घनी झाड़ियों में बाघ का शावक अपना डेरा जमाए बैठा रहा जिससे लोगों में भय देखा गया। डिप्टी रेंजर दिनेश गिरी ने बताया कि बाघ के ऊपर निगरानी के लिए टीम लगाई गई है जो निरंतर उस पर नजर रखे हुए है। बाघ का शावक अपने परिवार से अलग होकर नहर की ओर आ गया है जिसे जंगल भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें