छपकर तैयार हो गई कस्तूरी महोत्सव की “स्मारिका”, कल दोपहर में होगा विमोचन
पीलीभीत : 25 जनवरी से चल रहा कस्तूरी महोत्सव कल पूर्ण हो जाएगा। इस महोत्सव को यादगार बनाने के लिए कस्तूरी महोत्सव स्मारिका छपकर तैयार
हो गई है। पत्रिका प्रकाशन समिति के मुखिया जिला विकाास अधिकारी योगेंद्र पाठक “योगी” ने बताया कि स्मारिका छप कर तैयार हो गई है। इसका विमोचन कल 30 जनवरी को जिलाधिकारी डॉ डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा द्वारा दोपहर 1 से 3 बजे के बीच किया जाएगा। उन्होंने पत्रिका प्रकाशन समिति के सभी सदस्यों सेे इस अवसर पर मौजूद रहनेे का आग्रह किया है। स्मारिका में पीलीभीत जनपद का इतिहास, सांस्कृतिक सामाजिक व साहित्य विरासत, वन, पर्यटन के अलावा महोत्सव से संबंधित समाचार व फोटो आदि की जानकारी मिलेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें