
होली पर बेहतर साफ सफाई कराने का तहसीलदार सदर ने दिया निर्देश
गजरौला थाने में पीस कमेटी की बैठक
बैठक में तहसीलदार सदर राजेश कुमार शुक्ला ने शांति व्यवस्था बनाए रखने में की सहयोग की अपील
गजरौला (पीलीभीत)। तहसीलदार सदर ने पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि होली के त्यौहार पर उपद्रव मचाने वाले लोगों को पुलिस ने पहले से ही चिन्हित कर लिया है। लिहाजा कोई भी व्यक्ति ऐसा काम न करे। जिससे उसे त्यौहार के दिन परेशानी हो। उन्होंने यह भी कहा कि होली का त्यौहार भाईचारे के साथ मनाएं। खुशियों के त्यौहार में अगर किसी ने भी खलल डालने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। होली के दिन ही जुमे की नमाज होगी, लिहाजा होली खेलते वक्त कोई ऐसी हरकत न करें जो दूसरे को पसंद न हो। बैठक को संबोधित करते हुए कहा पुलिस ने रिकॉर्ड देखकर ऐसे गांवों के लोगों को चिन्हित कर लिया है। समय रहते उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी इसके अलावा गजरौला थानाध्यक्ष तेजपाल सिंह ने भी कहा कि उपद्रवियों को रेड कार्ड भी जारी किए जाएंगे।
जरा सी हरकत होने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने त्योहार पर सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील बैठक में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान पति नेम चंद्र वर्मा, पिच्चतर सिंह, अजय गुप्ता, पूर्व प्रधान महबूब खा ,देवेंद्र सिंह, अबरार खान, तौसीफ खान, सर्वजीत सिंह, आजम तुल्ला, मौलाना, मतलूब बक्श, सुनील गुप्ता, मनोज राय, मिथुन राय सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। रिपोर्ट-महेंद्र शर्मा